कलयुग में देव निराले बाबा ये खाटूवाले

कलयुग में देव निराले, बाबा ये खाटूवाले।
महिमा है इनकी अपरम्पार पूजे है सारा संसार,
प्रेमी ने जब भी पुकारा, लीले चढ़ काम सँवारा,
कहलाए जग में लखदातार पूजे है सारा संसार,
कलयुग में देव निराले, बाबा ये खाटूवाले,
महिमा है इनकी अपरम्पार पूजे है सारा संसार ॥

ऐसा ये देव दयालु जग में है चर्चा भारी,
अपने ही बने पराये साँची है इसकी यारी,
ढूंढ लो चाहे ज़माना ऐसा ना लखदातारी,
पांडव कुल के अवतारी शोभा है इनकी न्यारी,
सेठों में मोठे साहूकार पूजे है सारा संसार.....

सुनवाई होती पल में जो भी आता है हार के,
मिल जाती खुशियां सारी मौसम पाता बहार के,
कट जाए विपदा सारी जो भी जाता निहार के,
सूरत है भोली भाली अँखियाँ है कारी कारी,
कहलाता है ये पालनहार पूजे है सारा संसार.....

माथे पर हीरा चमके बाघा केसरिया पहने,
लीले का है सवारी सांवरिया के क्या कहने,
खुश होता हँसता देख के प्रेमी हैं इसके गहने,
गौरव की झोली खाली झोली वो किस्मत वाली,
भरते खुद श्याम धणी सरकार पूजे है सारा संसार,
कलयुग में देव निराले, बाबा ये खाटूवाले,
महिमा है इनकी अपरम्पार पूजे है सारा संसार ॥
download bhajan lyrics (467 downloads)