सारा जग झूठा ही झूठा

तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान ए सारा झूठा ही झूठा है।

अगर मैं जल चढ़ाता हूं तो जल मछली का झूठा है।
तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान ए सारा जग ही झूठा है।।

अगर मैं दूध चढ़ाता हूं तो दूध बछड़े का झूठा है ।
तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान ए सारा जग ही झूठा है।।

अगर मैं फल चढ़ाता हूं तो फल पंछी का झूठा है।
तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान ए सारा जग ही झूठा है।।

अगर मैं फूल चढ़ाता हूं तो फूल भौंरे का झूठा है ।
तुझे मैं क्या चढ़ाऊं भगवान ए सारा जग ही झूठा है।।
श्रेणी
download bhajan lyrics (503 downloads)