उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया

उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया,
अभी तो जगाया तुझे फिर सो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हों गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया......

हम परदेसियों की यही है निशानी,
आए और चले गए ख़तम कहानी,
आए और चले गए ख़तम कहानी,
कोई गया हसते हसते कोई रो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हों गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया......

बार बार पहले भी आया है जहाँ में,
देख आँखे खोल तेरा ध्यान है कहाँ पर,
देख आँखे खोल तेरा ध्यान है कहाँ पर,
अनमोल जीवन तेरा व्यर्थ हो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हों गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया.......

सारे रिश्ते नाते तेरे यहीं रह जाएंगे,
हिरे और मोती तेरे काम नहीं आएँगे,
हिरे और मोती तेरे काम नहीं आएँगे,
बोझ पाप वाला क्यों यूँ व्यर्थ ढो रहा,
उठ परदेसी तेरा वक्त हों गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया.......

इस दुनिया में तेरा अपना नहीं है,
यहाँ परदेसी कोई ठहरा नहीं है,
यहाँ परदेसी कोई ठहरा नहीं है,
वापस ना आया एक बार जो गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हों गया,
उठ परदेसी तेरा वक्त हो गया.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (472 downloads)