है शुक्र तेरा के तूने अपना बना लिया

है शुक्र तेरा के तूने अपना बना लिया,
इस दिल को तुमसे श्याम मैंने लगा लिया,

तेरे जैसा देव न दूजा तू बड़ा दिलदार है,
मैंने देखा तेरे दर पे झुका हुआ संसार है,
मैंने भी तेरी चौकठ पे सेर झुका लिया,
इस दिल को तुमसे श्याम मैंने लगा लिया,

खाटू औ तुझे रिजाऊ देखु तेरा जलवा मैं,
तेरे प्रेमी मितले मुझको और बताऊ क्या क्या मैं,
याराना तुझसे ही मैंने बड़ा लिया,
इस दिल को तुमसे श्याम मैंने लगा लिया,

तेरी चौकठ तेरी चाहत मिल गई है सँवारे,
चोखानी की ज़िंदगानी खिल गई है सँवारे,
मन के मंदिर में तुम्को ही सजा लिया,
इस दिल को तुमसे श्याम मैंने लगा लिया,
श्रेणी
download bhajan lyrics (902 downloads)