अब तो कह दो की हम है तुम्हारे

मेरे बांके बिहारी सवारियां अब तो कह दो कि हम हैं तुम्हारे,
यूं तो दुनियां में भटका बहुत हूं, अब आया हूं दर पे तुम्हारे,
मेरे बांके बिहारी सवारियां अब तो कह दो......

जब से देखी है सूरत तुम्हारी, नैना कजरारे लट घुंघराली,
होश खो बैठे हम खुद ही अपना, कोई भाए सिवा ना तुम्हारे,
मेरे बांके बिहारी सवारियां अब तो कह दो......

जब भी तुम मीठी बंसी बजाते गोपियों के दिलो को चुराते,
कहे बंसी को सौतन ये गोपीं, हर पल रहती ये संग मे तुम्हारे,
मेरे बांके बिहारी सवारियां अब तो कह दो......

आपसे एक अर्जी है प्यारे सुन लो मेरी आंखों के तारे,
जब भी जाना हो हमको जहा से साथ रहना हमेशा हमारे,
मेरे बांके बिहारी सवारियां अब तो कह दो......
श्रेणी
download bhajan lyrics (276 downloads)