मुझे अपना ले नंदलाल तुझ संग प्रीत लगी

मुझे अपना ले नंदलाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल तुझ संग प्रीत लगी
हुई मैं पाके तुझे निहाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल.....

बीच मँझधार मेरी नाव है पतवार भी गुम
बीच मँझधार मेरी नाव है पतवार भी गुम
बीच मँझधार मेरी नाव है पतवार भी गुम
तेरे भरोसे हूं गोपाल तुझ संग प्रीत लगी
तेरे भरोसे हूं गोपाल तुझ संग प्रीत लगी
हुई मैं पाके तुझे निहाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल......

नाम तेरा जपूं निसदिन ऐसी रटन लगे
नाम तेरा जपूं निसदिन ऐसी रटन लगे
नाम तेरा जपूं निसदिन ऐसी रटन लगे
रहे  तेरा ही बस ख्याल तुझ संग प्रीत लगी
रहे तेरा ही बस ख्याल तुझ संग प्रीत लगी
हुई मैं पाके तुझे निहाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल......

अधर पे बंसी हो मोहन संग राधा दिखे
अधर पे बंसी हो मोहन संग राधा दिखे
अधर पे बंसी हो मोहन संग राधा दिखे
हो जब ये सांसे मेरी बेहाल तुझ संग प्रीत लगी
हो जब ये सांसे मेरी बेहाल तुझ संग प्रीत लगी
हुई मैं पाके तुझे निहाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल.......

इश्क में तेरे हूं पागल न कोई खैर खबर
इश्क में तेरे हूं पागल न कोई खैर खबर
इश्क में तेरे हूं पागल न कोई खैर खबर
मैं हूं दरिया तू है सागर तुझ संग प्रीत लगी
मैं हूं दरिया तू है सागर तुझ संग प्रीत लगी
हुई मैं पाके तुझे निहाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल तुझ संग प्रीत लगी
हुई मैं पाके तुझे निहाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल तुझ संग प्रीत लगी
मुझे अपना ले नंदलाल....


गायिका -रंजना गुंजन भरतिया
रचना - रंजना गुंजन भरतिया
संगीत - सकल देव साहनी

श्रेणी
download bhajan lyrics (24 downloads)