लाज बचाने वाला तू है श्याम

लाज बचाने वाले मेरी बिगड़ी बनाने वाले,
तू ही तू ही तू है श्याम तू ही तू ही तू है.....

जब जब भी विपदा आये मुझको संभाले तू,
बीच भवर से बाबा मुझको निकाले तू,
बन के खिवैया मेरा मुझे पार लगाता तू,
तू ही तू ही तू है श्याम तू ही तू ही तू है......

हार के जो भी आया दिया सहारा है,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है,
बिन माझी के बाबा पतवार चलाये तू,
तू ही तू ही तू है श्याम तू ही तू ही तू है......

कलयुग का दाता तू ही तू ही सहारा है,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है,
तेरी चौखट बाबा अब मेरा ठिकाना है,
तू ही तू ही तू है श्याम तू ही तू ही तू है......

तेरा ही प्रेमी बाबा तूने बनाया है,
विनि दीवाना तेरे दर पर आया है,
हर ग्यारस को बाबा बस तूने बुलाया है,
तू ही तू ही तू है श्याम तू ही तू ही तू है.......
download bhajan lyrics (326 downloads)