साँवरे से हो अपना मिलन

साँवरे से हो अपना मिलन हम करे कोई ऐसा यत्न,
तू लगा कर तो देखो लग्न इनके जैसा नहीं है सजन,

बड़ा दिलदार है सांवरा यारो का यार है संवारा,
यारी सब से निभाता है ये जो तू आ जाये इसकी शरण,
साँवरे से हो अपना मिलन......

वादा सब से निभा जायेगा,
तुम पुकारो ये आ जाये गा,
किन्तु वो आ गया सांवरा राह में हम बिछाये चमन,
साँवरे से हो अपना मिलन.....

सांवरे की बड़ी शान है अपने भगतो की पहचान है,
जीतू माली कहे हो विजय झूठी सच्ची है इनसे लग्न,
साँवरे से हो अपना मिलन
download bhajan lyrics (881 downloads)