बाबा तेरी याद आती है बड़ी

बाबा तेरी याद आती है बड़ी
आती है बड़ी रुलाती है
सारी सारी रात जगाती है याही
आती है जब याद सताती है बड़ी
दर्शन देदो न दर्शन देदो न
बाबा तेरी याद आती है बड़ी

मस्ती में लगते थे जब जय कारे
मंदिर में इतर की वो बोछारे
दर्शन को आते थे प्रेमी सारे
ग्यारस पे आनंद लेते थे सारे
दर्शन देदो न दर्शन देदो न

खाटू की गलियों में जो आते थे
तेरे दीवाने हो जाते थे
लौट के घर को चले आते थे
दिल अपना खाटू छोड़ आते थे
दर्शन देदो न दर्शन देदो न

सोचा न था ये दिन भी आयेगे
दर्शन न हम तेरे कर पायेगे
ग्यारस को भी खाटू सुना होगा
इनता सबर बाबा कैसे होगा
दर्शन देदो न दर्शन देदो न
download bhajan lyrics (849 downloads)