जय कारे महाकाल के

बोल बम का नारा है, महाकाल हमारा है,
अरे बोल बम का नारा है, महाकाल हमारा है,
कालो के भी काल की, जय बोलो महाकाल की,
कालो के भी काल की, जय बोलो महाकाल की,
अकाल मोत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे, जो भक्त है महाकाल का,
उज्जैन नगरी गुजेगी, महाकाल के जयकारो से,
उज्जैन नगरी गुजेगी, महाकाल के जयकारो से....

बोल बम का नारा है, महाकाल हमारा है,
कालो के भी काल की, जय बोलो महाकाल की,
मैं भी बोलू, तुम भी बोलो, जय महाकाल, जय महाकाल,
जोर से बोलू, जोर से बोलो, जय महाकाल जय महाकाल,
एक बार नहीं, सो बार नहीं, हर बार यहीं दोहरागे,
जय महाकाल, जय महाकाल, जय जय कार लगायेंगे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (378 downloads)