भोले बाबा ना जागे जगाए

भोले बाबा ना जागे जगाये आई,
जगाये आई जगाये आई...

ब्रह्मा जगाये विष्णु जगाये,
देखो ब्रह्मा जगाये विष्णु जगाये,
नारद ने वीणा बजाये डाली,
भोले बाबा ना जागे जगाये आई....

गंगा जगाये यमुना जगाये,
देखो गंगा जगाये यमुना जगाये,
सरयू ने लहरें उड़ाए डाली,
भोले बाबा ना जागे जगाये आई....

चंदा जगाये सूरज जगाये,
देखो चंदा जगाये सूरज जगाये,
तारों ने अपनी किरण छोड़ी,
भोले बाबा ना जागे जगाये आई....

राम जगाये कृष्ण जगाये,
देखो राम जगाये कृष्ण जगाये,
कान्हा ने बंसी बजाए डाली,
भोले बाबा ना जागे जगाये आई....

हम भी जगाये तुम भी जगाओ,
देखो हम भी जगाये तुम भी जगाओ,
सारे जहाँ से आवाज आई,
भोले बाबा ना जागे जगाये आई,
जगाये आई जगाये आई....
श्रेणी
download bhajan lyrics (425 downloads)