झूम रहा सारा कैलाश

झूम रहा सारा कैलाश भोले जी की भगति में,
भोले जी की भगति में भोले जी की भगति में,
देखो झूम रहा सारा कैलाश.....

डम डम डमरू बाजे,
मस्त मगन शिव भोला नाचे,
बम बम की गूंजे जैकार,
भोले जी की भगति में,
झूम रहा सारा कैलाश.....

नंदी नाचे भींगी नाचे गणपत संग में कार्तिक नाचे,
नाचे है देखो गंगधार
भोले जी की भगति में,
झूम रहा सारा कैलाश.....

माथे का चंदा भी झूमे,
गंग धरा चरणों को चूमे,
मस्ती है देखो अपार,
भोले जी की भगति में,
झूम रहा सारा कैलाश.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (995 downloads)