अंगना पदारो गणराजा मेरे गणपति बाबा,
गणपति बाबा मेरे गणपति बाबा,
इंदौर खजराना में मंदिर बनो है ,
मंदिर में बाबा को आसन लाग्यो है ,
आसन पे बैठे गणराजा मेरे गणपति बाबा,
कोडन को काया दे निर्धन को माया,
बाँझन पर किर्पा ललन घर आया ,
बाबा बड़े वरदानी मेरे गणपति बाबा,
अंगना पदारो गणराजा मेरे गणपति बाबा,
बाबा को भार संभालयो है पंडा,
हाथो में जिनके बाबा को झंडा,
झंडा पे बैठे गणराजा मेरे गणपति बाबा,
अंगना पदारो गणराजा मेरे गणपति बाबा,
दिल्ली में डूंडा और मुम्बई में डूंडा,
कलकत्ता कटरा जालंदर में डूंडा,
खजराना गड में दिखाए मेरे गणपति बाबा,
अंगना पदारो गणराजा मेरे गणपति बाबा,
बाबा के दर्शन को मोनी भी,
करदो मधुर मोरी वाणी मेरे गणपति बाबा,
अंगना पदारो गणराजा मेरे गणपति बाबा,