आओ गजानन प्यारे

आओ गजानन प्यारे गिरिजा के दुलारे ॥

सब देवन में देव कहाए
पूजो चरण तुम्हारे  गिरिजा के दुलारे ॥

हरी हरी दूबा तुमको चढ़ाए
चंदन झूला डारे गिरिजा के दुलारे ॥

लड़ुअन को हम भोग लगाए
पलक पावड़े डारे गिरिजा के दुलारे ॥

आज मनाए आसन लगाके
गा गा गीत तुम्हारे गिरिजा के दुलारे ॥

द्वारा :योगेश तिवारी
श्रेणी
download bhajan lyrics (1218 downloads)