गूंजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन में

बेलपत्र और गंगाजल से,
भक्ति भाव से पुजा कर ले,
तारेंगे भव से पार, हो चलो शिव के शरण मे,
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन मे.....

शिव का ध्यान करे मन निर्मल,
शिव भक्ति है पुण्यों यो का फल,
करते है भोले निवास, हो अपने भक्तो के मन मे,
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन मे......

संकट से शिव सदा उबारें,
दर्शन देकर भाग सवारे,
भोले की महिमा अपार, हो हम गाएं सब मिलकर,
गूँजे सदा जयकार हो भोले तेरे भवन मे.......

मधुर भजन बेला (Shweta Pandey)
श्रेणी
download bhajan lyrics (291 downloads)