बाबा भोलेनाथ जी का सच्चा दरबार है

बाबा भोलेनाथ जी की महिमा अपार है,
बाबा भोलेनाथ जी का सच्चा दरबार है.....

शीश पे तेरे चंदा साजे,
जटा में तेरे गंगा विराजे,
हो,,.....

कष्टों को तुम पल में मिटाते,
भक्तजनो को तुम पार लगाते,
हो,,.....

सारी दुनिया तेरी दीवानी,
बाबा तुम हो महा वरदानी,
हो,,.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (405 downloads)