श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गए

श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गए,
दीवाने हो गए मस्ताने हो गए,
श्याम तेरे नाम के दिवाने हो गए,
बंसी की धुन के दीवाने हो गए,
श्याम तेरे नाम के.......

तेरे है तेरे रहेंगे सदा,
मिलके तू हमसे होना ना जुदा,
जाने पहचाने क्यों बेगाने हो गए,
श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गए,

सांवरी सूरत से ही प्यार हो गया,
मुरली वाला मेरा दिलदार हो गया,
चरणों में तेरे ही ठिकाने हो गए,
श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गए,

‘चित्र विचित्र’ का कहना यही,
इनसे दूर कही रहना नहीं,
जाने पहचाने क्यों बेगाने हो गए,
श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गए,

श्याम तेरे नाम के दिवाने हो गए,
दीवाने हो गए मस्ताने हो गए,
श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गए,
बंसी की धुन के दीवाने हो गए,
श्याम तेरे नाम के दीवाने हो गए,
download bhajan lyrics (1586 downloads)