कर दो सिफारिश मेरी श्यामा

करदो शिफारिश मेरी श्यामा प्यारी लेले श्याम शरण में,
करदो शिफारिश मेरी श्यामा प्यारी,

तरस तरस के बरस रहे है व्याकुल नैना मेरे,
घट घट में वसने वाले को घुंडू शाम सवेरे,
कर दो सिफारिश मेरी श्यामा......

चादर मेली मेरी श्यामा कैसे सामने जाऊ,
पाप की गठरी सिर पर लेकर कैसे श्याम रिजाऊ.
कर दो सिफारिश मेरे श्यामा

नैन तीर से श्यामा प्यारी घायल हिरदये हमारा,
घायल की गती घायल  जाने कोई न बने सहारा,
कर दो सिफारिश मेरे श्यामा

तुम करुणकी सागर हो मैं हु दास तुम्हारा,
श्याम सुनील का मिलान करवा दे तर जाये वेचारा,
कर दो सिफारिश मेरे श्यामा

श्रेणी
download bhajan lyrics (1041 downloads)