अगर तुम वृन्दावन आओ श्री राधे की कृपा होगी

अगर तुम वृन्दावन आओ श्री राधे की कृपा होगी
मिलें राधारमण तुमको, श्री राधे की दया होगी

1. कभी आकार के चौखट पर जो तुम सर को झुकाओगे,
  बहा कर प्रेम आंसु को नज़र उनसे मिलाओगे
  सुकू मिल जाएगा तुमको वही तो शुभ घड़ी होगी
 अगर तुम...

2 करें निसदिन रमण संग श्री श्यामा-श्याम कण कण में
   लगे चरणों की रज माथे, बनेंगे काम एक छन में
  जपोगे नाम राधे का सोई किस्मत जगी होगी
  अगर तुम...

3. बड़ी सुकुमार हैं राधे फूलों सी महकती हैं
   श्री राधाकृष्ण की जोड़ी चंदा सी चमकती है
  ‘प्रशांत’ अर्ज़ी है बस इतनी लगन तुमसे लगी होगी
  अगर तुम...
श्रेणी
download bhajan lyrics (340 downloads)