तरज-मैं तो भुल चली बाबुल का देस
मैं तो रटूं श्री राधा राधा नाम,नाम मोहे प्यारा लगे
1.राधे हमारी है करूणा की सागर,भर देती प्रेम से
मन की गागर
इनकी किरपा का कोई ना छोर,नाम मोहे प्यारा
लगे
मैं तो....
2.राधे की किरपा को सन्तों ने माना,सन्तों माना
भगतों ने जाना
राधा नाम है प्रेम की पुकार,नाम मोहे प्यारा लगे
मैं तो....
3.राधे बिना शाम लगता है आधा,पागल ने राधा
नाम है मन में साधा
धसका कर देता नाम निहाल,नाम मोहे प्यारा लगे
मैं तो....