आज म्हारा मंदरीया मे आओ श्री नाथ जी

आज म्हारा मंदरीया मे आओ श्री नाथ जी,

गोपी ग्वाल साथी संगी लाओ श्री नाथ जी ,
हरस हरस म्हारा घर मे पधारो द्वारिका रा नाथ जी,
आज म्हारा मन्दरीया मे आओ.............

नंद के प्यारे मुरली वाले यशोदा के लाल जी,
मंन भावंन तेरी सूरत प्यारी गोविन्द गोपाल जी,
आज म्हारा मंदरीया मे..........

हलवा पूरी भोग लगाये माखंन मिश्री साथ जी,
जल्दी आओ भोग लगाओ नंद जी के लाल जी,
आज म्हारा मंदरीया मे आओ........

घर मेरे आओ रस बरसाओ कीर्तन की रात जी,
सब भक्तो का मांन बढ़ाओ गिरधर गोपाल जी,
आज म्हारा मंदरीया मे आओ........

श्रेणी
download bhajan lyrics (1173 downloads)





मिलते-जुलते भजन...