जय हो सालासर धाम की

जय जय सदा होती हैं
वहाँ तेरे नाम की
बड़ी चर्चा सुनी है मैंने
सालासर धाम की
सच्चा है दरबार
इस जैसा और नहीं कोई
सुख जहाँ अपार मिले
सो सभी को होई
भक्ति भाव से होती है
कथा जहाँ राम की
जय जय सदा होती हैं
वहाँ तेरे नाम की
बड़ी चर्चा सुनी है मैंने
 सालासर धाम की
लगी है लगन राजीव को
सुबह शाम की
सीढ़ियां जाके छुए
वह भी धाम की
जय जय सदा होती हैं
वहाँ तेरे नाम की
बड़ी चर्चा सुनी है मैंने
 सालासर धाम की
जय बोलो बजरंग बली की
जय जय हनुमान की
बोलो सब जय जय
सिया राम की
जय जय सियाराम की
जय जय हनुमान की
download bhajan lyrics (211 downloads)