चले हनुमान मेरे आये , श्रीराम जी की धूम मचाये :

चले हनुमान मेरे आये , श्रीराम जी की धूम मचाये :

चले हनुमान मेरे आये ,
श्रीराम जी की धूम मचाये  II

धूम मचाये , ऐसी धूम मचाये ,
धूम मचाये , ऐसी धूम मचाये ,
सुनकर आये रघुराई ,श्रीराम जी की धूम मचाये  II
चले हनुमान मेरे आये ,
श्रीराम जी की धूम मचाये  II

महाबीर  बिनववु हनुमाना ,
रामजासु जश आप बखाना ,
मुझे चरणों का दास बनाये,
श्रीराम जी की धूम मचाये ,
चले हनुमान मेरे आये ,
श्रीराम जी की धूम मचाये  II

मंगल मूरति मारुत नंदन ,
सकल अमंगल मूल निकंदन ,
मेरे सोये भाग्य जगाये,
श्रीराम जी की धूम मचाये ,
चले हनुमान मेरे आये ,
श्रीराम जी की धूम मचाये  II

सुमिरि पवनसुत पावन  नामु  ,
अपने बस करि राखै रामु  ,
भक्ति का डंका बजाये ,
श्रीराम जी की धूम मचाये ,
चले हनुमान मेरे आये ,
श्रीराम जी की धूम मचाये  II

भजन रचना : ज्योति नारायण पाठक
(९५९८०५०५५१)
वाराणसी
download bhajan lyrics (1139 downloads)