आने से उस के आए बहार
जाने से उस के जाए बहार
भक्तो का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
राम का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
आने से उस के आए बहार
जाने से उस के जाए बहार
भक्तो का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
राम का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
इस ज़मीन को मैं तो, उसके राम का मंदिर कहूँगा
इस घटा को मैं तो, उसके चर्नो की धूल कहूँगा
सालसर मे, मेहदीपुर मे,
हर दिल मे बसता है, मेरा बजरंग बलि
राम का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
बीत जाते हैं दिन, कट जाती है आँखो मे रातें
एक झलक को बाबा, भक्त दौड़े चले हैं आते
तेरे हम दीवाने, तेरे ही पागल,
लाज बचाता है, मेरा बजरंग बलि
राम का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
जिस दिल मे बाबा, तेरे नाम की ज्योति जगी है
तूने भी फिर उसकी, खुशियो से झोली भारी है
कटे बंधन, संवारे जीवन,
पार लगाता है, मेरा बजरंग बलि
राम का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
भक्तो का रखवाला है मेरा बजरंग बलि
- कुंवर दीपक