अंजनी के लाला हनुमान है श्री राम के प्यारे

अंजनी के लाला हनुमान है श्री राम के प्यारे,
राम के प्यारे प्रभु राम के प्यारे,
राम के दुलारे प्रभु राम के दुलारे,
अंजनी के लाला हनुमान है श्री राम के प्यारे

कांधे मुंज जनेऊ सोहे,
हाथ में गदा विशाल रे, श्री राम के प्यारे,
अंजनी के लाला हनुमान है श्री राम के प्यारे

तन सिंधुरी लाल है चोला,
स्वर्ण मुकट सोहे भाल रे श्री राम के प्यारे,
अंजनी के लाला हनुमान है श्री राम के प्यारे

राम नाम की ोड़ी चदरियाँ.
हाथो में राम खड़ताल रे प्रभु राम के प्यारे,
अंजनी के लाला हनुमान है श्री राम के प्यारे

राम भक्त कोई इन सा न दूजा,
करते सदा ही राम काज रे,श्री राम के प्यारे,
अंजनी के लाला हनुमान है श्री राम के प्यारे
download bhajan lyrics (886 downloads)