बोल:-जनंम-जनंम का साथ है हमारा तुम्हारा
श्री राधा राधा नाम है,जीवन प्राण हमारा-2
अगर जो राधा नाम ना होता,होता कैसे
गुज़ारा
श्री राधा....
1.श्री राधा नाम नाव है,शाम है खिवईया
चले नहीं इस जीवन की,राधे शाम बिना ये
नईया
अगर जो राधा नाम ना होता,होता कैसे
गुज़ारा
श्री राधा....
2.श्री राधा नाम में रस भरा,कहते रसिक
सुजांन,श्री रसिक बिहारी का करते हैं
गुणगान अगर जो राधा नाम ना होता,होता
कैसे गुज़ारा
श्री राधा....
3.श्री राधा जू के नाम का,शाम को लगता
मसका
श्री राधा नाम रसका,धसका लगाले चसका
अगर जो राधा नाम ना होतो,होता कैसे
गुज़ारा
श्री राधा-राधा नाम हैं,जीवन प्राण हमारा
अगर जो राधा नाम ना होता,होता कैसे
गुज़ारा श्री राधा....