धुन- ऐ थेवा मुंदरी दा थेवा
यह, धोखे, श्याम के धोखे ॥
राधा ने, सहे हैं, रो रो के,
कन्हैया, धोखेबाज निकला,
साँवरिया, धोखेबाज निकला ।
कन्हैया, धोखेबाज निकला,
साँवरिया, धोखेबाज निकला ।
परसों, की कही, परसों की ॥
हमें, खबर नहीं, बरसों की,
कन्हैया, धोखेबाज निकला,
साँवरिया, धोखेबाज निकला ॥
यह, धोखे, श्याम के...
बोलो, किन संग, खेले होरी ॥
वोह तो, भूल गया, निर्मोही,
कन्हैया, धोखेबाज निकला,
साँवरिया, धोखेबाज निकला ॥
यह, धोखे, श्याम के...
मैंने, श्याम संग, प्रीत लगाई ॥
वह तो, भूल गया, हरजाई,
कन्हैया, धोखेबाज निकला,
साँवरिया, धोखेबाज निकला ॥
यह, धोखे, श्याम के...
तेरी, मेरी, प्रीत पुराणी ॥
तूँ तो, भूल गया, दिल दा जानी,
कन्हैया, धोखेबाज निकला,
साँवरिया, धोखेबाज निकला ॥
यह, धोखे, श्याम के...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल