इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी

भक्तो के कारण की सुन है पहचान हमारी,
इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी,

मोर पंख को चुनचुन कर वे जंगल से वो लाते है,
मोर मुकट को बन के वो अपने हाथ सजाते है,
भक्ति की शक्ति पे हारे बड़े बड़े बलकारी,
इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी,

भक्तो ने भगवान से सुन लो दिल का नाता तोडा है,
तुम से भी जे तेज ढोता भक्त के मन का घोडा है,
जिस ने मन को जीत लिया जीत ली है दुनिया सारी,
इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी,

जब तक श्रदा भगति जिस में जिसे शुद चरित्र है,
श्याम कुंड में नहाये न नहाये हर दम वो पवित्र है,
भक्ति के कारण लाखो की नैया पार उतारी,
इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी,

अब मानी अज्ञानी प्राणी लगते न मुझको प्यारे,
तीन लोक सारी श्रिस्टी में बड़े है भगत हमारे,
सितु सांवरिया श्याम दयालु दानी और आज्ञाकारी,
इस दुनिया में भक्त बड़ा ये बोले श्याम बिहारी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (912 downloads)