बिन पिए नशा हो जाता है जो राधे राधे गाता है - पूनम दीदी

बिन पिए नशा हो जाता है,
जो राधे राधे गाता है ॥

जिसके, अंदर, मन-भाव बढ़ा ।
वही, ऊँची अटारी की, सीढ़ी चढ़ा ॥
उसे, गोपी बना, लिया जाता है...राधे x8 ॥
जो, राधे राधे, गाता है ।
बिन पिए, नशा...

मेरा, बरसाना, रंगीला है ॥
सब, राधा, नाम की, लीला है ॥
भगवान भी, चरण, दबाता है...राधे x8 ॥
जो, राधे राधे, गाता है ।
बिन पिए, नशा...

दुनियाँ के, जिस ने, ताहने सहे ।
अख्खियों से, प्रेम के, आंसू बहे ॥
उस, को जीना, आ जाता है...राधे x8 ॥
जो, राधे राधे, गाता है ।
बिन पिए, नशा...

रस, पीने का तूँ, इरादा तो कर ।
मेरे, बाँके बिहारी से, वादा तो कर ॥
वो ख़ुद ही, पिलाने, आता है...राधे x8 ॥
जो, राधे राधे, गाता है ।
बिन पिए, नशा...

हरि दासी, करे जो, मनमानी ।
गोपाली, कहे जो, न मानी ॥
वोह, अंत समय, पछताता है...राधे x8 ॥
जो, राधा नाम, नहीं गाता है ।
बिन पिए, नशा...

पिए, संत रसिक, ब्रज वासी भी ।
गोपाली, पूनम, हरि दासी भी ॥
वोह, रस का, पागल हो जाता है...राधे x8 ॥
जो, राधे राधे, गाता है ।
जो, राधे राधे, गाता है ॥
उस, को जीना, आ जाता है,
ना, मरने से, घबराता है ।
बिन पिए, नशा...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (38 downloads)