तेरे प्यार ने कन्हियान पागल बना दिया है

तेरे प्यार ने कन्हियाँ पागल बना दिया है ,
ओ जादू गर ये कैसा जादू चला दियां है,
तेरे प्यार ने कन्हियाँ पागल बना दिया है ,

सांसे ये जप रही है तेरे नाम की ही माला.
लेकिन ओ सँवारे क्यों तूने बुला दिया है,
तेरे प्यार ने कन्हियाँ पागल बना दिया है ,

तेरी संवरी सलोनी सूरत वसा के दिल में
दिल को बना के मंदिर उस में सजा दिया है,
तेरे प्यार ने कन्हियाँ पागल बना दिया है ,

मेरी धड़कनो में तू है नजरो में तू ही तू है,
तेरे इश्क़ में कन्हियाँ जग को बुला दियां है
तेरे प्यार ने कन्हियाँ पागल बना दिया है ,

मेरे दिल ने तुझको चाहा क्या यही मेरी खता है,
मेरे प्यार का ओह जुल्मी कैसा सिला दिया है,
तेरे प्यार ने कन्हियाँ पागल बना दिया है ,

दीवानगी ये मेरी मेरी जान ही न लेले,
मैंने हाल दास अपना तुझको बता दियां है,
तेरे प्यार ने कन्हियाँ पागल बना दिया है ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (849 downloads)