तुम राधे राधे बोलो

तुम राधे राधे बोलो
===============
( राधे, तूँ बड़भागिनी, कौन तपस्या कीन,
तीन लोक, तारन तरन, सो तेरे आधीन॥ )

तुम, राधे राधे, बोलो, जी चाहे, यहाँ डोलो ॥
राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे, बोलो...
( जी चाहे, यहाँ डोलो... )
तुम, राधे राधे, बोलो...

राधा, नाम से, कट जाते हैं, बंधन, सब इस जग के,
खुल जाते हैं, सब दरवाज़े, बंद हैं जो, इस घर के ॥
राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे, बोलो...
( जी चाहे, यहाँ डोलो... )
तुम, राधे राधे, बोलो...

कान्हा कान्हा, राधा कहती, कान्हा राधे राधे,
एक दूजे से, पूर्ण होते, दोनों आधे आधे ॥
राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे, बोलो...
( जी चाहे, यहाँ डोलो... )
तुम, राधे राधे, बोलो...

राधा नाम, ऋषि मुनि साधु, और देव सब गाते,
तीनों, लोक में, राधे राधे, की महिमा, है बताते ॥
राधे राधे, राधे राधे, राधे राधे, बोलो...
( जी चाहे, यहाँ डोलो... )
तुम, राधे राधे, बोलो...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (38 downloads)