हुआ नन्द भवन में शोर

हुआ नन्द भवन में शोर, चलो सब मिल गोकुल की ओर,
नन्द घर लाला हुआ, यशोदा को लल्ला हुआ........

नन्द यशोदा को जन्मे है लाल,
अष्टमी तिथि का है कमाल....-2
देखो छाई घटा घनघोर,
चलो सब नन्द भवन की ओर,
नन्द घर लाला हुआ, यशोदा को लल्ला हुआ......


ब्रज की गलियन में धूम मची है,
शहनाई की गूंज उठी है.....-2
बोले कोयलियाँ चहु ओर,
चलो भाई नन्द भवन की ओर,
नन्द घर लाला हुआ, यशोदा को लल्ला हुआ......


गोपी ग्वाल में खुशियां छाई,
पुरे गोकुल में बजत बधाई....-2
गावे देवेंद्र नाचे मौर,
चलो सब नन्द भवन की ओर,
नन्द घर लाला हुआ, यशोदा को लल्ला हुआ.....

हुआ नन्द भवन में शोर, चलो सब मिल गोकुल की ओर,
नन्द घर लाला हुआ, यशोदा को लल्ला हुआ.......

श्रेणी
download bhajan lyrics (706 downloads)