करते हैं तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले

करते है तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले,
तेरे जैसा नही कोई यार मुरलिया वाले....

तेरे जैसा मेरा भगवान मेरा और कोई नहीं
तेरे जैसा न मेहरबान मुरलिया वाले,
करते है तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले....

तेरे जैसा नहीं शक्तिमान और कोई,
तेरे जैसा नही दिलदार मुरलिया वाले,
करते है तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले....

तेरे जैसा नही दीनों का कोई रखवाला,
और राजेंद्र सा गुनहगार मुरलिया वाले,
करते है तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले....

तेरे जैसा नहीं है सेठ सारी दुनिया में,
तेरे जैसी नहीं सरकार मुरलिया वाले,
करते है तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले....
         
श्रेणी
download bhajan lyrics (431 downloads)