प्रेम मन्दिर है प्रेम ध्वजा


प्रेम मन्दिर है प्रेम ध्वजा,यहां रोज हम
आयेंगे
श्री राधा राधा गायेंगे,श्री राधा राधा गायेंगे
प्रेम मन्दिर....
1.प्रेम मन्दिर की महिमा भारी,रल-मिल रहती
बहनें सारी
पानीपत के तीन वार्ड में,जाके आनंन्द
पायेंगे
श्री राधा राधा गायेंगे,श्री राधा राधा गायेंगे
प्रेम मन्दिर है प्रेम ध्वजा,यहां रोज हम
आयेंगे
श्री राधा राधा गायेंगे,श्री राधा राधा गायेंगे
प्रेम मन्दिर....
2.सत्य का पाठ पढ़ाते हरदिन,प्रेम ही पुजा
सिखाते निशदिन
प्रेम को जन-जन के ह्रदय में,सदा हम
पहुंचायेंगे
श्री राधा राधा गायेंगे,श्री राधा राधा गायेंगे
प्रेम मन्दिर है प्रेम ध्वजा,यहां रोज हम
आयेंगे
श्री राधा राधा गायेंगे,श्री राधा राधा गायेंगे
प्रेम मन्दिर है प्रेम ध्वजा,यहां रोज हम
आयेंगे
श्री राधा राधा गायेंगे,श्री राधा राधा गायेंगे
प्रेम मन्दिर....
3.गुरुवर जी ने राहा दिखाई,नई प्रित की
रीत चलाई
प्रेम पाठ पड़नें को हम भी,रोज गुहार
लगायेंगे,
श्री राधा राधा गायेंगे,श्री राधा राधा गायेंगे
प्रेम मन्दिर है प्रेम ध्वजा,यहां रोज हम
आयेंगे
श्री राधा राधा गायेंगे,श्री राधा राधा गायेंगे
प्रेम मन्दिर....
बाबा धसका पागल पानीपत
श्रेणी
download bhajan lyrics (38 downloads)