श्याम कृपा भजन

कुछ उपाय जीवन में आजमां कर देखिए
श्याम कृपा को आसानी से पाकर देखिए

कभी किसी की मजबूरी में मत हंसना तुम प्यारे
गर्दिश के भी दिन आते हैं कभी चमकते तारे
रोते बच्चे को इक बार हंसाकर देखिए
श्याम कृपा को आसानी से पाकर देखिए

व्यर्थ है छप्पन भोग की थाली श्याम के लिए सजाना,
भरे पेट को खिला के भोजन झूठा अहम दिखाना,
इक रोटी असली भूखे को खिलाकर देखिए
श्याम कृपा को आसानी से पाकर देखिए

श्याम को ना श्रृंगार हार फूलों की कोई चाहत
खुद से भी जो हार गया वो देता उनको राहत
भटके हुए को रास्ता दिखाकर देखिए
श्याम कृपा को आसानी से पाकर देखिए

झूठ प्रपंच से बचके समय कुछ अपने लिए निकालो
घर परिवार की जिम्मेदारी सबसे पहले संभालो
मां बाप के पैरों को वैभव दबाकर देखिए
श्याम कृपा को आसानी से पाकर देखिए
download bhajan lyrics (33 downloads)