श्याम मेरा दिल ना लगे

कैसे तुझसे यूँ नज़रें हटाऊँ,
के श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे,
के श्याम मेरा दिल ना लगे,
तेरी सूरत पे बालबाल जाऊं,
के श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे,
के श्याम मेरा दिल ना लगे....

साँसों में नाम तेरा,
आँखों  में है सूरत तेरी,
तू ही मेरा सब कुछ है बाबा,
और ना मेरा कोई,
तेरे चरणों में सर को झुकाऊं,
के श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे,
के श्याम मेरा दिल ना लगे....

दुखियों के दुःख हरने वाला,
हारे का तू सहारा,
ठोकर खा के दुनिया की मैंने,
तुझको अब पहचाना,
तेरे रंग में ही मैं रंग जाऊं,
के श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे,
के श्याम मेरा दिल ना लगे....
download bhajan lyrics (375 downloads)