विनती सुनो मेरी कृष्ण मुरारी

विनती सुनो मेरी कृष्ण मुरारी 
===================
विनती सुनो मेरी, कृष्ण मुरारी, 
आया हूँ मैं, शरण तिहारी ॥

ऐसा हूँ मैं, कैसा हूँ मैं, 
दीन सुदामा, जैसा हूँ मैं ॥
मेरे भी तंदुल ॥ तुम स्वीकारो ।
निर्बल निर्धन, के हितकारी...
विनती सुनो मेरी...

मैं जानत हूँ, तुम हो मेरे, 
तुमको सिमरूँ, मैं साँझ सवेरे ॥
यह कहते हैं ॥ आँसू मेरे ।
हर लो संकट, संकटहारी...
विनती सुनो मेरी...

सूरदास का, मन हर लीना, 
मीरा बाई को, दर्शन दीना ॥
श्यामल शाह का ॥ वेस बना के ।
नरसी भक्त की, हुंडी तारी... 
विनती सुनो मेरी...

यूँ न सताओ, आ भी जाओ, 
मुरली की इक्क, तान सुनाओ ॥
तरस रहे हैं ॥ नैन हमारे ।
अब दिखला दो, सूरत प्यारी...
विनती सुनो मेरी...

श्री कृष्ण, गोबिंद, हरे मुरारी, 
हे नाथ, नारायण, वासुदेव ॥ ॥ ॥
जय राधे राधे... श्याम मिला दे ॥ ॥ ॥
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (27 downloads)