आई आई कान्हा तेरी याद

आई आई कान्हा तेरी याद आई,
मेरे दिल की धडकन ने आवाज लगाई
आई आई कान्हा तेरी याद

दूर रह कर मुझे तेरी याद आएगी
तेरे बिन राधा रो रो के मर जायेगी,
एह बंसी वाले सही जाए न जुदाई
आई आई कान्हा तेरी याद

बंसी की धुन सुन भागी चली आती हु
देखू तुझे तो चैन न पाती हु,
नजरो से दूर होके नींद है रुलाई
आई आई कान्हा तेरी याद

भूल न पाऊ मैं तेरी मीठी बातो को
सरिता मिटाए कैसे श्याम तेरी यादो को
संवारे सलोने तेरी कैसी है जुदाई
आई आई कान्हा तेरी याद
श्रेणी
download bhajan lyrics (697 downloads)