जब से आया तेरे बाबा सालासर धाम बन गए हैं ये मेरे बाबा सारे तो काम

तर्ज - इक तु ना मिला ....

जब से आया तेरे बाबा सालासर धाम
बन गए हैं ये मेरे बाबा सारे तो काम

सालासर में मुझको सहारा मिला
ना कोई है शिकवा ना कोई गिला
दिल को मेरे यहां पर मिला है आराम

बन गए हैं ये मेरे बाबा सारे तो काम

चुरमो बना कर खिलाऊ हनुमान
रोज लगाऊं थारे मिठो सो पान
थे भगत हितकारी थारे मन में राम

बन गए हैं ये मेरे बाबा सारे तो काम

लकी ने जब से तेरा बाबा दर्शन किया
तूने बिन बोले उसको सब कुछ दिया
तेरे चरणों में मेरा सदा प्रणाम

Lyrics - Lucky Shuk। a

download bhajan lyrics (170 downloads)