सच्चा है मेहंदीपुर धाम

सच्चा है मेहंदीपुर धाम,
बाला जी खुश होते बोलो राम राम ,
बोलो राम राम राम

श्री राम सेवा करने को शिव ने लिया अवतार,
रुदर ग्यारवा हनुमान जी जाने सब संसार,
सारे जो भक्तो के काम बाला जी खुश होते बोलो राम राम,

श्री राम भगवान के ऊपर जब जब आफत आई,
संकट मोचन बाला जी ने आके करि सहाई,
दुखड़े काटे सभी तमाम,
बोलो राम राम...

सागर लांग गए लंका में खोजी सीता माता,
पा वरदान अक्षत सीधी नो निधि के बन गए दाता,
दुनिया रटती जिनका नाम बाला जी खुश होते बोले राम राम,

अगर आप सभी बाला जी की किरपा पाना चाहो,
समजावे हरी राम बैसला पहले राम मानवो,
करलो भजन सुबह शाम,बाला जी खुश होते
देखो देखो भोले जी की आ गई बारात
download bhajan lyrics (911 downloads)