मेरी खो गई राम माला

मेरी खो गई राम माला बालाजी तेरे मंदिर में,
मंदिर में मंदिर में तेरे मंदिर में,
मेरी खो गई राम माला बालाजी तेरे मंदिर में.....

ये माला मेरे राम रटन की, सुबह शाम हरी भजन करन की,
ये तो हो गया स चाला, बालाजी तेरे मंदिर में,
मेरी खो गई राम माला, बालाजी तेरे मंदिर में.....

घर जाऊ तो मेरी सास लड़ेगी, सास लड़ेगी मेरी ननद लड़ेगी,
मुझै धमकाए घरवाला बालाजी तेरे मंदिर में,
मेरी खो गई राम माला, बालाजी तेरे मंदिर में.....

संकट से बाबा मुझे उभारो, संकट मोचन नाम तिहारो,
मेरा तू ही रखवाला बालाजी तेरे मंदिर में,
मेरी खो गई राम माला, बालाजी तेरे मंदिर में.....

तुम से है बाबा प्रीत पुराणी, तुमने बाबा ना पचनी,
एक तू ही दिलवाला बालाजी तेरे मंदिर में,
मेरी खो गई राम माला, बालाजी तेरे मंदिर में.....
download bhajan lyrics (481 downloads)