मे आई तेरे अगना मे

मईयॉ सुनले अरजी तु सुन ले,
मे आई तेरे अगना मे,

थारी पुजा बिना म्हारी माँ,
मन्हे कुछ ना सुहावे माँ,
जब जब ना होवे थारी पुजा,
मन्हे चैन नही आवे माँ,
म्हारा दिल की लगी ने तू जाने,
मे आई तेरे अगना मे...

माइय देख तूम्हारी ओर,
मन्हे छोड दिया सब रंग,
माइय झुम झुम नाचे,
पर्वत पे मचे रस रंग,
तेरे भक्त लहर लहर लहरावे,
मे आई तेरे अगना मे...

माँ द्वार पे थारे आवे,
सारा धर्मो के नर नारी,
तु लीला रचे प्यारी,
लगे सबको ही वह न्यारी,
सारे दर्शन की अखियॉ है प्यासी,
मे आई तेरे अगना....

गायक,लेखक,संगीत,रसीद मयूर इटावा राजस्थान
पैड प्लेर रहीस मयूर इटावा राजस्थान
9785090030,9829962362
download bhajan lyrics (842 downloads)