ये जीवन तेरे हवाले मेरे माँ

ये जीवन तेरे हवाले मेरे माँ  मेरी भी पार करो नया,
मुझे न यु विशराओ माँ थाम लो नाइयाँ,

तनहाई में तेरी याद जो आई फिर जो हुआ बेचैन,
क्या करना था क्या कर बैठे गरित बिताये दिन रेन,
अब तो यादो में समाओ माँ दे दे अंचल की छिया,
ये जीवन तेरे हवाले मेरे माँ  मेरी भी पार करो नया,

मन के हो तुम में बेबस वो चाहे जिदर ले जाए,
दिल ये वेचारा किस्मत पे आंसू खूब भाये,
इस जग में हम पे क्या गुजारी,
इक तू ही क्या जाने मइया,

माँ हर तेरस माँ को निभा कर निर्धन न तुम से लगाया,
दुनिया भर की चाहता ने माँ ब्रिग तृष्णा बढ़ाया,
आखिर जो पाया वो खो दिया,
भूल हुई मइया,

अश्क भा के जहां में आये मोह में फस के मौज न पाए,
वापिस आके क्या मुँह दिखाए भीतर भीतर क्यों तड़पाये,
अब तो साँझ ढली थक हार गया,शारदे मियां,
download bhajan lyrics (832 downloads)