काहेँ तेरी अखियोँ मे पानी

काहें तेरी अखियों में पानी,
कृष्णा दीवानी मीरा श्याम दीवानी,

हस के तू पिले विष का प्याला,
तोहे का डर तोरे संग गोपाला,
तेरे तन की न होगी हानि,
कृष्णा दीवानी मीरा प्रेम दीवानी,

सब के लिए मैं मुरली बजाऊं,
नाच नाच सारे जग को नचाऊं,
सिर्फ राधा ही नहीं है मेरी रानी,
कृष्णा दीवानी मीरा श्याम दीवानी,

प्रीत में भक्ति जब मिल जाए,
जग तो क्या ये सृस्टि हिल जाये,
मीरा मीरा
जुग जाये अभिमानी,
कृष्णा दीवानी मीरा प्रेम दीवानी,



By  =  आशुतोष राज शर्मा ( ballia )
यू tube  =  Ashutosh  Raj entertenment
श्रेणी
download bhajan lyrics (2326 downloads)