किशोरी संग होली खेले मदन गोपाल

होलियां में रंग उड़े उड़े उड़े रे गुलाल,
किशोरी संग होली खेले मदन गोपाल,
काहे बर जोरि करे नन्द जी को लाल.
मैं न तोसे  होली खेलु मदन गोपाल,

राधा रानी संग कान्हा करे भर जोरि रे,
बच बच काहे जाओ राधे आज होली रे,
लाडली से वत्रा है नन्द जी को लाल,
तू आजा होली खेली उड़ाए गे गुलाल,
मैं न तोसे  होली खेलु मदन गोपाल,

हाथ नहीं आउंगी मैं कितना जोर लगा ले तू,
सुनले शैल शबीले कितनी बात बना ले तू,
कितनी भी चल तू रंग रासाय चाल,
मैं न तोसे  होली खेलु मदन गोपाल,....

रंग भरी पिचकारी रे हम बरसाने आये है,
राधा जी के पीछे पीछे कान्हा जी भी आये है,
नयर भी खेले आज संग में गुलाल,
तू आजा होली खेली उड़ाए गे गुलाल,
मैं न तोसे  होली खेलु मदन गोपाल,
श्रेणी
download bhajan lyrics (863 downloads)