सर पे मोर मुकुट है

सर पे मोर मुकुट है साजे और घुंघराले बाल
सांवरे क्या कहना ..........
माथे चन्दन टीका सोहे कुण्डल करे कमाल
सांवरे क्या कहना ..........

मोटी मोटी आँखों से मीठी मीठी बातों से दिल को चुराए तू
तेरी मुस्कान ऐसी लागे रे कटारी जैसी पागल बनाये तू
बनरा बनके बैठा तू तो तेरी नहीं मिसाल
सांवरे क्या कहना ..........

हीरो मोतियों के गहने बाघा पचरंगी पहने  लागे बड़ा हेंडसम
लागे क्यूट क्यूट  श्याम करूँ मैं सलूट श्याम करूँ तेरा वंदन
देख तुझे मस्ती छ जाती नाचूं नौ नौ ताल
सांवरे क्या कहना ..........

सांवरे ये मोरछड़ी तेरे साथ है कड़ी झाड़ा चमत्कारी है
जानता है चोखानी लीला तेरी वरदानी देव दातारि है
तेरे दर पे जो झुक जाये करे तू मालामाल
सांवरे क्या कहना ..........
श्रेणी
download bhajan lyrics (890 downloads)