रट ले प्रभु का प्यारा नाम, रसना गाये जा हरि नाम
- नाम प्रभु का मन में बसा ले,
श्याम नाम की महिमा गा ले,
इसमें लगे ना कोई दाम,
रसना गाये जा हरि नाम।
- नाम जपत हरि दर्शन देंगे,
जनम-जनम के पाप कटेंगे,
मन को मिलेगा आराम
रसना गाये जा हरि नाम।
- उठ कर ले हरि नाम कमाई,
वेदों ने भी महिमा गाई,
श्री चरणों का कर ले ध्यान,
रसना गाये जा हरि नाम।
भजन गायक : गुरबचन सिंह(डिम्पी )