तू ही है कृष्णा, तू ही है रामा
तू ही है कृष्णा, तू ही है रामा
तू ही शिव शंकर, तू ही हनुमाना ।
तू ही है कृष्णा, तू ही है रामा
तू ही शिव शंकर, तू ही हनुमाना ।
तू ही है कृष्णा ...
रचनाकारा, सृष्टि तेरी
पालनहारा, सृष्टि तेरी
रचनाकारा, सृष्टि तेरी
पालनहारा, सृष्टि तेरी
तू ही संहारक, मेरे भगवाना
तू ही शिव शंकर, तू ही हनुमाना ।
तू ही है कृष्णा, तू ही है रामा
तू ही शिव शंकर, तू ही हनुमाना ।
तू ही है कृष्णा ...
तू ही माता, तू ही पिता है
तू ही गुरु है, तू ही सखा है
तू ही माता, तू ही पिता है
तू ही गुरु है, तू ही सखा है
तू ही मेरा मालिक, मेरे भगवाना
तू ही शिव शंकर, तू ही हनुमाना ।
तू ही है कृष्णा, तू ही है रामा
तू ही शिव शंकर, तू ही हनुमाना ।
तू ही है कृष्णा ...
जप ना जानूँ, तप ना जानूँ
विधि ना जानूँ, रीति ना जानूँ
जप ना जानूँ, तप ना जानूँ
विधि ना जानूँ, रीति ना जानूँ
बस तुझे जानूँ, मेरे भगवाना
तू ही शिव शंकर, तू ही हनुमाना ।
तू ही है कृष्णा, तू ही है रामा
तू ही शिव शंकर, तू ही हनुमाना ।
तू ही है कृष्णा ...
शरण में आया, प्रभु सम्भालो
दीनदयाला, मुझे अपना लो
शरण में आया, प्रभु सम्भालो
दीनदयाला, मुझे अपना लो
तुझमे समाउँ, मेरे भगवाना
तू ही शिव शंकर, तू ही हनुमाना ।
तू ही है कृष्णा, तू ही है रामा
तू ही शिव शंकर, तू ही हनुमाना ।
तू ही है कृष्णा ...
तू ही है कृष्णा ...
तू ही है कृष्णा ...
गायिका - रंजना गुंजन "भारतिया"
रचना - रंजना गुंजन "भारतिया"
संगीत - सकल देव साहनी