छोटे छोटे दाऊ छोटे सब ग्वाल बाल

छोटे छोटे दाऊ छोटे सब ग्वाल बाल,
छोटे छोटे प्यारे प्यारे मदन गोपाल,
करते है मीठी बाते,
छोटे छोटे दाऊ छोटे सब ग्वाल बाल,

ग्वालिन चो कर लाये,
दही जमा माखन है बनावे ,
छींके ऊपर छिपा कर राखे,
कान्हा छीका फोड़ गिरावे,
माखन खाये मेरो नन्द जी को लाल,
छोटे छोटे दाऊ छोटे सब ग्वाल बाल,

ग्वालिन पनियाँ भरण को जावे,
माटी ऊपर गड लो आवे.
भर पानी जब ग्वालिन चाले,
कान्हा मटकी फोड़ गिरावे,
बड़ो की सतावे एह नन्द जी को लाल,
छोटे छोटे दाऊ छोटे सब ग्वाल बाल,

भोर भये मधुवन जो जावे,
मधुवन जाके धीं चरावे,
गईया सारी प्यार से सुनती,
कान्हा ऐसी बंसी बजावे,
नाचे कूदी गाये ब्रिज में धमाल,
छोटे छोटे दाऊ छोटे सब ग्वाल बाल,
श्रेणी
download bhajan lyrics (887 downloads)