फटाफट पीवे दही

फटाफट पीवे दही मोहन मेरा,
छोटे से कन्हियाँ बड़े ही हुश्यार
छीके मटका लिए रे उतार,
फटाफट पीवे दही मोहन मेरा,

कान्हा ने गावल वाल सारे बुलाये.
खुद खाए दही और सब को खिलाये
दही ये ताजा आजा तू आजा सब को बुलाये बार बार ,
फटाफट पीवे दही मोहन मेरा,

मैया ने देखा जब सारा भवनडर,
दोड के आई वो अटरियाँ के अन्दर,
बोली ये मैया क्यों रे कन्हियाँ तूने मचाई कैसे रार,
फटाफट पीवे दही मोहन मेरा,

मैया ने डांटा तो वो रोने लगे है अपनी सफाई वो देने लगे है,
मैंने हो मैया खाया न दहियां आँखों से बेहती धार,
फटाफट पीवे दही मोहन मेरा,

सीने से मैया ने कान्हा लगाये भर के कटोरा दही उनको खिलाये,
ओ मेरे लाला तू है निराला कान्हा से कर मैया प्यार,
फटाफट पीवे दही मोहन मेरा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (727 downloads)